समिति का संविधान

1.समिति का हर सदस्य सीरवी होगा।
2. माँ आईजी में आस्था रखने वाला हो।
3. सदस्य नशे ( किसी भी प्रकार के ) का आदी न हो ।
4. समिति के खिलाफ/ विरुद्ध कोई भी सदस्य सोशल मीडिया पर अपनी बात नहीं रखेगा ।
5. कोई भी समस्या सर्वप्रथम समिति की सभा में रखी जाएगी ।
6. समिति का कोई भी सदस्य अपने पद का लाभ नहीं उठाएँगा ।
7. समिति के किसी भी सदस्य के खिलाफ अपराधिक रिकार्ड न हो ।
8. किसी भी बैठक में शामिल न हो पाने पर लिखित में कारण समिति तक भेजे ।
9. कोई भी बैठक बुलाने का अधिकार संस्थापक एवं समिति अध्यक्ष को होगा ।
10. समिति की आम सभा में किसी भी प्रकार का नशा या अपशब्दों के प्रयोग पर संस्थापक एवं समिति अध्यक्ष और सदस्यों के मत अनुसार सदस्य पर कार्यवाही होगी ।
11. समिति सदस्य बनने के लिए एक निर्धारित शुल्क 500 रू रखी गई हैं ।
12. आम नतीजों को सम्मान के साथ स्वीकार करना होगा ।
13. पक्षपात-विपक्ष का मुद्दा समिति सभा बुलाकर हल करेंगी ।
14. सदस्य अपने किसी रिश्तेदार को समिति में जगह या पद देने के लिए दबाव न डालें ।
15. समिति से अलग होने वाले सदस्यों को लिखित में उचित कारण और निर्धारित शुल्क देना होगा ।
16. वर्ष में एक बार महासभा होगी ।
17. समिति के कोई भी पदाधिकारी की शिकायत समिति के सदस्य द्वारा आने पर समिति द्वारा जांच के बाद कार्यवाही होंगी
18. समिति में कोई भी सदस्य जो पदाधिकारी है कार्य न करने पर उन्हें पद से हटाकर दुसरे सदस्य को पद दिया जाएगा । 19. सदस्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को समिति से जोड़ने का प्रयत्न करेगा।
20. समाज के विकास एवं किसी समस्या को सुलझाने के लिए लिखित में सुझाव देंवे ।
21. समिति में कार्यकारिणी स्थायी रहेंगी ।
22. एक पद पर एक ही सदस्य होगा ताकि समिति तीव्र गति से समाज विकास कर सके।
23. समिति के अहित में कार्य करने वाले सदस्य को निष्कासित किया जा सकता है।